बिहार के हाजीपुर की जनता अपने नेताओं से पूछ रही है सवाल, देखिए
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 08:42 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का स्पेशल एपिसोड आज बिहार के हाजीपुर से...वो जगह जो राजधानी पटना से बिल्कुल सटा हुआ है और जो रामविलास पासवान के चुनाव लड़ने की वजह से सुर्खियों में रहा है...लेकिन 1991 के बाद ये पहला मौक़ा है जब रामविलास पासवान यहां से चुनाव नहीं लड़ रहे...हालांकि इसके बावजूद ये चुनाव रामविलास पासवान के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि पासवान ने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने भाई पशुपति कुमार पारस को चुना है.