Bihar flood: पानी में तैर रहे मरे हुए जानवर, ट्रैक्टर बना सहारा
shubhamsc | 06 Oct 2019 12:33 PM (IST)
बहादुरपुर पुल की तस्वीर देखिए. बहुत भयानक स्थिति है. पिछले शनिवार को भी एबीपी न्यूज संवाददाता निधिश्री बहादुरपुर पुल में थी और कल भी पहुंची. एक हफ्ते में कुछ नहीं बदला. पिछले शनिवार को भी लोगों का सहारा मोटरबोट था और आज भी ट्रैक्टर सहारा बना हुआ है.