BIGG BOSS 13: Farah Khan की अदालत में भिड़े Rashmi Desai और Siddharth Shukla, जमकर हुआ हंगामा
ABP News Bureau | 28 Oct 2019 04:22 PM (IST)
बिग बॉस के घर में हर रोज कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है. अब यहां फिर से एक बार नया ड्राम होने जा रहा है. मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान बिग बॉस के घर में क्लास लगाने वाली हैं. इस क्लास में Rashmi Desai और Siddharth Shukla आपस में भिड़ जाते हैं, जिसके बाद खूब हंगामा होता है. बता दें कि बिग बॉस 13 में बीता हफ्ता काफी झगड़ों भरा रहा. शो के टास्क के दौरान कई चीजें ऐसी हुईं जिसे शायद नहीं होना चाहिए.