मुर्शिदाबाद हत्याकांड के हिंदू-मुस्लिम एंगल पर हुआ बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 15 Oct 2019 01:10 PM (IST)
मुर्शिदाबाद में शिक्षक की परिवार समेत हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी उत्पल बेहरा की गिरफ्तारी के बाद दावा किया है कि बंधु प्रकाश पाल की हत्या राजनीतक रंजिश में नहीं हुई थी. बंधु पाल को पेश से राज मिस्त्री उत्पल ने मारा, क्योंकि उन्होंने लाइफ इश्योरेंस की रसीद नहीं दी थी. मुर्शिदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी उत्पल बोहरा ने बंधुपाल से दो इंश्योरेंस की पॉलिसी ली थी, एक की रसीद उसे दे गई थी लेकिन दूसरी पॉलिसी की रसीद को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ था. इसी के बाद आठ अक्टूबर पर उत्पल ने 35 साल के बंधु प्रकाश पाल, 28 साल की उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल और बेटे अंगन पाल को घर में घुसकर हत्या कर दी.