Big Boss 2013: Rashami Desai और Asim Riaz के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई !
ABP News Bureau | 15 Oct 2019 08:20 PM (IST)
रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन अभी तक काफी रोमांचक चल रहा है. शो में किचन क्वीन के नाम से मशहूर रश्मि देसाई को आसीम पर काफी गुस्सा आ गया. रश्मि के गुस्से की वजह बनी- रोटी. रोटी को लेकर रश्मि और आसीम दोनों प्रतिभागी एक-दूसरे से भिड़ पड़े. देखिए क्या है पूरा मामला?