एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं के बीच हुई जोरदार बहस, देखिए
ABP News Bureau | 20 May 2019 07:18 PM (IST)
देश के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे सात चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम में कैद हो चुके हैं. ये नतीजे 23 मई को जनता के सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा. एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में खराब प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है.