Big Boss 13: जानिए इस बार क्या होगा खास, कैसा है बिग बॉस का नया घर
ABP News Bureau | 26 Sep 2019 05:34 PM (IST)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 की शुरुआत सितंबर 29 से हो रही है. शो के होस्ट सलमान खान ने सीजन-13 के घर के लोकेशन को लेकर अपनी नापसंदगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शूटिंग होने के कारण उन्हें ट्रैवल में काफी समय खर्च करना पड़ेगा. बता दें कि बिग बॉस- 13 की शूटिंग इस बार मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में होगी. शो का प्रसारण रात के 10:30 बजे से होगा. बिग बॉस से जुड़ी तमाम खबरों के लिए ABP न्यूज पर बने रहें. यहां आपको हर खबर मिलेगी.