Big Boss 13: Siddhartha Shukla के बचाव में आईं दो Ex Contestants
ABP News Bureau | 25 Oct 2019 03:42 PM (IST)
Big Boss 13 में घर का महौल दिन-पर-दिन रोमांचक होता जा रही है. इस बार के सीजन में सिर्फ 4 हफ्तों में ही टिकट टू फिनाले मिलने वाला है. अब इस सुपरफास्ट सीजन में कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंच पाते हैं और कौन नहीं, इसके लिए तो दर्शकों को अभी इंतजार करना होगा. सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से शो में लोगों का रोमांच बढ़ता जा रही है. घर को लीड करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दो टीमें बन गई हैं.