बरेली विधायक की बेटी ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की अपील की, सामने आया राजीव राणा, खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 09:34 AM (IST)
बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी ने अपने वीडियो में राजीव राणा का भी नाम लिया है. राजीव विधायक राजेश मिश्रा के दोस्त हैं, आरोप लगने के बाद वो भी सामने आए और कहा साक्षी जो भी आरोप लगा रही है वो गलत है.
राजीव राणा का कहना है कि साक्षी से ये सब अजितेश करवा रहा है, क्योंकि उस पर बहुत सारा कर्ज है और उसने मुझसे भी काफी पैसा उधार लिया था.
राजीव राणा का कहना है कि विधायक राजेश मिश्रा ने कभी दलित भेदभाव की बात नही की. अजितेश उनके घर आता था उनके साथ खाता था अगर ऐसा होता तो वो उसके साथ क्यों खाते.
राजीव राणा का कहना है कि साक्षी से ये सब अजितेश करवा रहा है, क्योंकि उस पर बहुत सारा कर्ज है और उसने मुझसे भी काफी पैसा उधार लिया था.
राजीव राणा का कहना है कि विधायक राजेश मिश्रा ने कभी दलित भेदभाव की बात नही की. अजितेश उनके घर आता था उनके साथ खाता था अगर ऐसा होता तो वो उसके साथ क्यों खाते.