भारत की No.1 कार SUV नहीं! Dzire ने Creta–Nexon को पछाड़ा | Auto Live
ABP Live Focus | 16 Jan 2026 10:37 PM (IST)
भारत के कार बाजार में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ SUV का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ Maruti Suzuki Dzire ने सभी SUVs को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया है। Dzire ने 2.14 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी पॉपुलर SUVs से भी ज्यादा है। बेहतर डिजाइन, शानदार माइलेज, प्रीमियम फीचर्स और सेफ्टी के कारण Dzire ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस वीडियो में हम समझेंगे कि SUV के दौर में भी एक सेडान कैसे नंबर वन बन गई।