Hanuman Jayanti : एक ऐसे देव हैं जिनसे शनिदेव भी डरते हैं, जानिए क्यों होती है हनुमान की पूजा?
ABP News Bureau | 15 Apr 2022 10:25 PM (IST)
हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनसे स्वयं शनि भी डरते है। मगर क्या आप जानते हैं इसके पीछे का राज ? क्यों शनि ने दिया हनुमान और उनके सभी भक्तो को सदैव सुखी रहने का वरदान? क्या मतलब होता है हनुमान जी को तेल चढाने का ? सारे रहस्य जानिये ख़ास इस वीडियो में और आइये हनुमान जी के चरित्र के और पास से ।