Bhagya Ki Baat 24 July 2024: आज कैसा बीतेगा आपका दिन ? | Aaj Ka Rashifal | Horoscope Today
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jul 2024 09:16 AM (IST)
24 जुलाई बुधवार का दिन है. ज्योतिषाचार्य Sanjeev Shandilya Tyagi से जानिए- आज आपके भाग्य में क्या खास होगा? आज सुबह 07:30 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज शाम 06:15 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा...वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. वही दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.