जम्मू कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद सेना का ऑपरेशन जारी, त्राल में जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर
ABP News Bureau | 12 Mar 2019 09:57 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया जारी है, सुरक्षा बल जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को चुन चुन कर मार रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे के दौरान पुलवामा में सीआरपीएफ अटैक के मास्टरमाइंड मुदासिर अहमद खान और हमले के लिए कार देने वाले सज्जाद समेत तीन आतंकियों को सेना ने ढेर करके बड़ी कामयाबी हासिल की. सेना के मुताबिक 23 साल का मुदासिर पुलवामा का रहने वाला था और पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 21 दिन में 18 खूंखार आतंकवादी मारे जा चुके हैं.