'अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है', कविता के जरिए पीएम मोदी का देश को संदेश
ABP News Bureau | 15 Aug 2018 10:04 AM (IST)
अपने मन में एक लक्ष्य लिए. मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए. हम तोड़ रहे हैं जंजीरें. हम बदल रहे हैं तस्वीरें. ये नवयुग है, नव भारत है. खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें. हम निकल पड़े हैं प्रण करके. अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है.
अम्बर से ऊँचा जाना है. एक भारत नया बनाना है-PM
अम्बर से ऊँचा जाना है. एक भारत नया बनाना है-PM