वायुसेना में शामिल हुए 8 'अपाचे' लड़ाकू हेलिकॉप्टर, सितम्बर 2015 में हुई थी डील
shubhamsc | 03 Sep 2019 11:21 AM (IST)
वायुसेना में शामिल हुए दुनिया के सबसे मजबूत आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में पूजा अर्चना और भव्य समारोह. अपाचे हेलिकॉप्टर आने के बाद वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी, आतंक के खिलाफ लड़ाई में बड़ा हथियार बनेगा अपाचे.
आईएएफ ने ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था. इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे. कई अरब डॉलर का अनुबंध होने के करीब चार साल बाद ‘हिंडन एयर बेस’ में भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी.
आईएएफ ने ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था. इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे. कई अरब डॉलर का अनुबंध होने के करीब चार साल बाद ‘हिंडन एयर बेस’ में भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी.