सोनाक्षी सिन्हा के बचाव में आगे आए अमिताभ बच्चन। मनोरंजन फटाफट
ABP News Bureau | 24 Sep 2019 08:32 AM (IST)
देश के सबसे लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के लेटेस्ट कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर रूमा देवी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बतौर कंटेस्टेंट बैठी दिखाई दीं. उनके सामने सवाल था कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?
इसके ऑप्शंस- A. सुग्रीव B. लक्ष्मण C. सीता D. राम
सोनाक्षी को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. ऐसे में गेम के रूल्स के मुताबिक उन्होंने सही जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना मुनासिब समझा. इसके लिए सोनाक्षी ने एक्सपर्ट एडवाइज ली और इसके मदद से सही जवाब दिया.
इसके ऑप्शंस- A. सुग्रीव B. लक्ष्मण C. सीता D. राम
सोनाक्षी को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. ऐसे में गेम के रूल्स के मुताबिक उन्होंने सही जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना मुनासिब समझा. इसके लिए सोनाक्षी ने एक्सपर्ट एडवाइज ली और इसके मदद से सही जवाब दिया.