Amitabh Bachchan Birthday पर गुजरात से आए BIG B के 2 हमशक्ल फैन, इस तरह दी बधाई
ABP News Bureau | 11 Oct 2019 08:12 PM (IST)
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें देश दुनिया से बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस मौके पर उनके दो हमशक्ल फैन गुजरात से आए. इन दोनों ने खुद को बिग बी का सबसे बड़ा फैन बताया. बता दें कि बॉलीवुड के महानायक आज 77 साल के हो गए हैं. अमिताभ की छवि एक ऐसे व्यक्ति की है, जो दयालु स्वभाव का है और जिनके पास सबके साथ साझा करने के लिए जीवन का अनुभव और ज्ञान है. अगर बीते जमाने के 70 और 80 के दशक की बात करें तो अमिताभ बड़े पर्दे के मसीहा कहे जाते थे.