पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन से जुड़े अमर सिंह, ट्विटर पर नाम बदल लिखा - 'चौकीदार अमर सिंह'
ABP News Bureau | 24 Mar 2019 07:27 PM (IST)
ट्विटर पर अमर सिंह के नाम के आगे लिखा है 'चौकीदार' ... पूछा गया कि आप भी चौकीदार क्यों हो गए... तो अमर सिंह ने कहा - चाहे वो राहुल गांधी हो या कोई और, देश का हर नेता और मंत्री चौकीदार है. अमर सिंह ने कहा- सच पूछा जाए तो सांसद होने के नाते राहुल गांधी भी चौकीदार हैं... जो भी देश के जनता के प्रति अपने आप को जवाबदेह मानता है, वो देश के 125 करोड़ जमीनदारों की चौकीदारी का दायित्व विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के रूप में जिन्होंने लिया है, वो जन सेवक है.