पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, देखिए मामले से जुड़ी हर एक जरूरी बात
ABP News Bureau | 12 Jan 2019 07:27 AM (IST)
पाखंडी बाबा राम रहीम को आज पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में दोषी करार दे दिया गया । लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम रहीम ने ये साजिश कब और कहां रची? राम रहीम ने पत्रकार को मारने का ऑर्डर किसे दिया? और गुफा से मर्डर के इस आदेश का रिश्ता क्या है? आज की सबसे बड़ी इस खबर को समझने के लिए ABP न्यूज संवाददाता जगविंदर पटियाल की ये पूरी रिपोर्ट आपको बहुत ध्यान से देखनी चाहिए ।