जानें क्या है नागरिकता संशोधन बिल और क्यों हो रहा है इसका विरोध ?
ABP News Bureau | 12 Feb 2019 10:51 AM (IST)
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चुका है जबकि राज्यसभा में इसे पास होना बाकी है. विधेयक के कानून बनने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के मानने वाले अल्पसंख्यक समुदायों भारतीय नागरिकता मिल सकेगी. इन शरणार्थियों को नागरिकता के आवेदन के लिए भारत में गुजारने की जरूरी 11 साल की सीमा को घटाकर 6 साल कर दिया.बिल के खिलाफ असम में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शनकारी बिल को स्थानीय समुदाय की संस्कृति और भाषाई पहचान के खिलाफ बता रहे हैं.