Mission Mangal Trailer: अक्षय कुमार और विद्या बालन की 'मिशन मंगल' का दमदार ट्रेलर रिलीज़
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 05:03 PM (IST)
जगन शक्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 'इसरो' के वैज्ञानिकों की उस कोशिश को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने मार्स पर पहुंचने की ज़िद की थी. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन और तारा शिंदे की कहानी दिखाई गई, जिनकी मार्स पर पहली सैटेलाइन भेजने में अहम भूमिका रही थी.