बेमिसाल शौर्य की कहानी है अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी' | बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर
ABP News Bureau | 16 Mar 2019 09:39 PM (IST)
राहुल गांधी फिल्म में भी मार रहे हैं आंख..तो वहीं अक्षय कुमार ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हो रही है.ये फिल्म 12 सितंबर 1897 पाकिस्तान के सारागढ़ा में लड़े गये युद्ध पर आधारित है. सारागढ़ी में 21 सिपाहियों की 10000 अफगानियों से लड़ाई होती है. बेमिसाल शौर्य की कहानी है केसरी. फिल्म का एक डॉयलॉग 'चल झूठा' काफी वायरल हो रहा है. देखिए बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें.