अक्षय की फिल्म 'Housefull 4' का ट्रेलर देख दर्शकों ने इमरान खान कर दिया ट्रोल, जानें क्यों
ABP News Bureau | 29 Sep 2019 10:37 AM (IST)
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर एक या दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग देशों में एक साथ रिलीज किया गया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म का ट्रेलर भारत, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में एक ही समय में रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी. इससे पहले इसकी तीन फ्रेंचाइजी रिलीज हो चुकी हैं. 'हाउसफुल 4' एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा.