AIATF अध्यक्ष MS Bitta ने आतंकवाद पालने को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार को सुनाई खरी-खरी, देखिए
ABP News Bureau | 25 Sep 2019 07:24 PM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान लिया कि भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई. दो दिन बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान ख़ान का भाषण होने वाला है, उससे पहले ही इमरान ने अपनी हार मान ली. इमरान ने इसके लिए भारत के बड़े बाज़ार को ज़िम्मेदार ठहराया. लेकिन इमरान ये भूल गए कि दुनिया सच और झूठ में फर्क करना जानती है. दुनिया को पता है कि कश्मीर पर इमरान जो बातें कह रहे हैं वो प्रोपगेंडा के अलावा कुछ नहीं. जो मुल्क ख़ुद मानता हो कि अलक़ायदा के आतंकियों को उसने ट्रेनिंग दी है, भला उस पर दुनिया कैसे भरोसा करेगी...ऐसे में इमरान को हार के अलावा और क्या मिलेगा. पाकिस्तान में पल रहे आतंक को लेकर AIATF के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने पाकिस्तानी पत्रकार को खूब सुनाया. देखिए ये जोरदार बहस.