समय से वेतन न मिलने हड़ताल पर बैठे ताजमहल के सफाई कर्मचारी, चारों तरफ फैली गंदगी, पर्यटक परेशान
ABP News Bureau | 14 Aug 2019 08:19 PM (IST)
विश्व के बेहतरीन अजूबों में शुमार ताजमहल इन दिनों गंदगी की मार झेल रहा है. आलम ये है कि जो पर्यटक ताज की खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं उन्हे आस-पास फैली गंदगी और बदबू झेलनी पड़ रही है. दरअसल, ताज महल की सफाई का जिम्मा जिन सफाईकर्मियों के हाथ में है वो हड़ताल पर है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.