Winter Storm Devin: 1802 फ्लाइट रद्द, 22349 में देरी, क्या करके मानेगा ये 'डेविन' तूफान? |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 27 Dec 2025 07:13 PM (IST)
भारत में तो इंडिगो संकट से हाल आपने देखा ही और अब अमेरिका से जो तस्वीर सामने आ रही है, वो सिर्फ मौसम की नहीं है, बल्कि उस अव्यवस्था की है जिसने लाखों लोगों की ज़िंदगी को अचानक थाम दिया है। साल के सबसे व्यस्त ट्रैवल सीज़न के बीच अमेरिका एक जबरदस्त विंटर स्टॉर्म की चपेट में है, जिसका नाम दिया गया है “डेविन” ये तूफान न सिर्फ बर्फ और तेज़ हवाओं के साथ आया है, बल्कि अपने पीछे ट्रैवल सिस्टम को पूरी तरह अस्त-व्यस्त करके जा रहा है।