Kuldeep Singh Sengar को क्यों कहा गया INDIAN EPSTEIN? | ABPLIVE
सुप्रीम कोर्ट ने **उन्नाव रेप केस** में दोषी ठहराए गए पूर्व बीजेपी विधायक **कुलदीप सिंह सेंगर** को जमानत देने के दिल्ली हाईकोर्ट के विवादित आदेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि सेंगर फिलहाल **जेल में ही रहेगा**। हाईकोर्ट के फैसले पर देशभर में नाराज़गी थी, क्योंकि उसमें POCSO कानून के तहत सेंगर को **लोक सेवक** मानने पर सवाल उठाए गए थे। कोर्ट की बहसों में सेंगर को “**इंडियन एप्स्टीन**” तक कहा गया, जो ताकतवर लोगों द्वारा नाबालिगों के शोषण की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सुप्रीम कोर्ट से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव रेप मामले में एक बार फिर बड़ा झटका लगा है... अदालत ने इस केस की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें सेंगर को राहत मिली थी... सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले में पीड़िता की उम्र 16 साल से कम होना अपराध को और अधिक गंभीर बनाता है... सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत के सामने यही दलील रखी कि नाबालिग से जुड़े इस अपराध में नरमी नहीं बरती जा सकती... सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी इशिता सेंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देश की संस्थाओं के नाम एक भावुक पत्र साझा किया.