Vande Mataram Controversy: Parliament में सांसद इकरा ने समझाया इस वंदे मातरम् का असली मतलब! |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 11 Dec 2025 01:46 PM (IST)
लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर हुई विशेष चर्चा… लेकिन यह चर्चा उस समय गरमा गई जब समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन ने वंदे मातरम् के अर्थ, भाव और उसकी मूल भावना को समझाते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा—इस गीत के जरिए राजनीति हो रही है, लेकिन इसकी जो सच्ची भावना है, उसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। आइए देखते हैं—कैसे इकरा हसन ने संसद में सरकार पर सवालों की बौछार कर दी।