TRUMP TARRIF: ट्रंप का टैरिफ वाला PLAN क्यों हुआ फेल... यहां जानिए! |ABP LIVE
एबीपी लाइव | 17 Nov 2025 06:30 PM (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो अपने अकड़... बदलते एलानों और बार बार टैरिफ को लेकर चर्चा में रहने वालें डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब ठंडे पड़ते नजर आ रहे है... भारत पर दुगना टैरिफ लगाने के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने के फिराक में रहने वाले trump ने एक नया कारनामा कर दिया है.... नमस्कार मेरा नाम है SHRUTIKA VISHWAKARMA और आप देख रहे है ABP LIVE... आज चर्चा करेंगे इसी मुद्दे पर.. दरअसल अमेरिका की ओर से 200 से ज्यादा कृषि और खाद्य उत्पादों पर TARRIF घटाने से भारतीय मसाले, चाय और PROCESSED FOOD के CONSUMERS को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है....