Trump Tariff War: ट्रम्प हो गए बावले, टैरिफ पर टैरिफ लगाने के चकर में फोड़ेंगे 200% वाला बम?
एबीपी लाइव | 03 Sep 2025 03:49 PM (IST)
'चाचा' ट्रम्प जो हैं जिनको लोग अब इस नाम से बुलाने लग गए हैं, ऐसा लगता है हर रोज़ जब वो सोकर उठते हैं तो उनके खुराफाती दिमाग में टैरिफ को लेकर कुछ नया चलने लगता है, सोचते हैं की आज क्या फैसला लेना चाहिए, आज किस देश पर कैसा बम फोड़ूं? क्या फिर से टैरिफ बढ़ा दूँ? बढ़ाऊ तो कितन परसेंट टैरिफ बढ़ा दू?