Trump Tariff: नहीं माने तो अंजाम बुरा होगा',ट्रंप किसपर हुए लाल? दे दी खुली धमकी | ABP LIVE
एबीपी लाइव | 09 Sep 2025 08:24 PM (IST)
बड़ी खबर आई है अमेरिका से, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी है आखिरी चेतावनी। जी हां, ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर हमास गाज़ा में बंधकों को रिहा करने के लिए समझौते पर राज़ी नहीं होता है , तो अंजाम बुरे हो सकते हैं।