Thailand S*x Scam: थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं के साथ सेक्स कर पैसे ऐंठती थी ये गोरी महिला! |ABP LIVE
एबीपी लाइव | 19 Jul 2025 06:06 PM (IST)
थाईलैंड पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने बौद्ध भिक्षुओं को फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए... ये मामला अब देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया है क्योंकि इससे धार्मिक संस्थानों की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.. क्या है पूरा मामला बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh