Tamilnadu Stampede: तमिलनाडु में ऐसा क्या हुआ? 39 मौतें, चारों तरफ चीख, 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान
एबीपी लाइव | 28 Sep 2025 02:50 PM (IST)
तमिल फिल्म स्टार और टीवीके पार्टी के नेता विजय की करूर में शनिवार 27 सितंबर को हुई रैली में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ हालात बन गए , जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनका इलाज कई सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है।