SRINAGAR BLAST UPDATE: NOWGAM धमाके में क्या-क्या हुआ... शुरू से अंत तक जानिए पुरी कहनी!
एबीपी लाइव | 18 Nov 2025 06:34 PM (IST)
14 नवंबर की रात नौगाम पुलिस स्टेशन पर जो विस्फोट हुआ वो कोई आतंकवादी घटना नहीं थी... बल्कि फरीदाबाद से बरामद 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ वहां लाए गए विस्फोटकों का विस्फोट था.... किसी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर से शुरू हुई जांच इतना गंभीर और खतरनाक मोड़ ले लेगी