Raja Raghuvanshi Case: 'सोनम ने पिता को ठीक करने के लिए दी राजा की नरबलि, तंत्र-मंत्र किया'
सृष्टि गोयल | 17 Jun 2025 05:25 PM (IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है.. मृतक राजा के भाई, सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके भाई की मौत कोई सामान्य दुर्घटना या बीमारी नहीं थी, बल्कि एक योजनाबद्ध नरबलि थी। उनका आरोप है कि यह बलि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पिता की सेहत में सुधार लाने के लिए दी। सचिन रघुवंशी ने कहा, "मेरे भाई राजा की जान बलि के तौर पर ली गई है। सोनम ने अपने बीमार पिता की सेहत के लिए ये नरबलि दी है। उनके पिता को पहले दो बार हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। सवाल यह उठता है कि क्या एक 60 साल के बुजुर्ग की सेहत ठीक रखने के लिए मेरे भाई की बलि दी गई?"