Punjab Flood: भारी तबाही के बीच पंजाब जाएंगे PM Modi, डेट हो गई फाइनल! |ABP LIVE
एबीपी लाइव | 08 Sep 2025 05:40 PM (IST)
UTTARAKHAND से लेकर uttarpradesh तक कुदरत का ऐसा कहर बरप रहा है जो सायद इससे पहले कभी देखने को मिला होगा... हर तरफ तबाही का इतना भयावह मंजर है की लोग अब बारिश के खौफ से थरथरा रहे है...वही पंजाब में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा दी है... अब तक राज्य के 23 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं और 46 लोगों की जान जा चुकी है.... बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है..इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा कर सकते हैं, जहां वो बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेंगे...