Pawan Singh Vs Jyoti Singh: अब Instagram पर लड़ रहे हैं पवन और ज्योति; POST GOES VIRAL | ABPLIVE
पवन सिंह और ज्योति सिंह की लड़ाई अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। ज्योति सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह ने अपने Instagram पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखा। लेकिन मामला तब और बढ़ गया जब पत्नी ज्योति ने उसी पोस्ट पर जवाब दे दिया। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और बिहार चुनाव के बीच अब सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि पवन सिंह बनाम ज्योति सिंह की जंग भी चर्चा में है। पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा — “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूँ — जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आपकी जनभावनाओं को ठेस पहुँचाऊँगा?” फिर ज्योति को संबोधित करते हुए लिखा — “क्या यह सच नहीं कि आप सुबह मेरे सोसाइटी में आईं, मैंने आपको सम्मानपूर्वक घर बुलाया, हम डेढ़ घंटे तक बात करते रहे — और आपकी सिर्फ यही रट थी कि ‘मुझे किसी तरह चुनाव लड़वा दीजिए’। जो मेरे बस की बात नहीं थी।” उन्होंने आगे लिखा — “समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई। जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस सुबह से वहीं थी ताकि जो भी हो, सब उनकी मौजूदगी में हो।” यह पोस्ट 2 लाख से ज़्यादा लाइक्स के साथ वायरल हो गया। अब बारी आई ज्योति की। उन्होंने लिखा — “सच और झूठ का फ़ैसला जनता करेगी। आप भी बैठिए, मैं भी बैठती हूँ — मीडिया के सामने। क्योंकि अब ये चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच हैं तो जनता के सामने आइए।” “जहाँ तक चुनाव की बात है — अगर आप मुझे जीवनभर पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूँगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल नहीं करते।” “आपके फ्लैट में आने-जाने की CCTV फुटेज मौजूद है। अगर आप सच हैं — तो जनता के सामने बैठिए।” आपकी पत्नी, ज्योति। अब सवाल ये है — क्या दोनों एक साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे या फिर अलग-अलग सफाई देंगे? ये तो वक्त बताएगा। लेकिन इस विवाद पर ABP LIVE ने जनता की राय जानी। करकट में लोगों से पूछा गया कि क्या पवन सिंह पर इसका असर पड़ेगा? कई लोग नाराज़ दिखे, तो कुछ अब भी ‘लौंडा एगो नंबर बा’ कहकर उनके साथ खड़े दिखे। 🎙️ किसलय बाइट्स: पवन सिंह की शादीशुदा ज़िंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही है। 2018 में शादी के बाद, ज्योति सिंह ने उन पर मानसिक उत्पीड़न, ज़बरदस्ती गर्भपात और घर में प्रवेश न देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही पवन एक फिल्म के मुहूर्त में चले गए — जहाँ वे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ थे, जिनसे उनका पुराना रिश्ता बताया जाता है। पहली पत्नी नीलम देवी की 2014 में शादी के तीन महीने बाद ही मौत हो गई थी। उसके बाद पवन का नाम कई अन्य अभिनेत्रियों से जुड़ा। एक और विवाद तब हुआ जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक्ट्रेस अंजली राघव को अनुचित तरीके से छूते दिखे। फिलहाल देखना ये होगा कि ये निजी विवाद बिहार चुनाव में पवन सिंह की राजनीतिक किस्मत पर कितना असर डालता है।