Odisha Constable Case: Bhubaneswar में पुलिसवाला जो अपनी ही पत्नी की लाश लेकर कार में टहलता रहा
एबीपी लाइव | 19 Sep 2025 03:10 PM (IST)
ओडिशा के भुवनेश्वर से ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, एक ऐसा हत्याकांड जिसकी कहानी आपको हिला देगी, क्योंकि इस हत्याकांड में एक पुलिसवाला जो अपनी ही पत्नी की लाश लेकर कार में टहलता रहा ,फिर मंदिर में जाकर लाश के साथ फोटोज और सेल्फी भी क्लिक की, लेकिन ऐसा क्यों, मामला क्या है?