Jaipur Shocking Case: अपनी ही 10-11 साल की दो बेटियों से पिता करता रहा R@pe, मां चुप, ऐसे फूटा भांडा
सृष्टि गोयल | 28 Jun 2025 11:24 PM (IST)
मां की आंचल में प्यार तो पिता के आँगन में सुरक्षा का एहसास होता है.. लेकिन क्या हो जब वहीं आंगन जिसमें बेफिक्र आपको खेलना कूदना चाहिए आपके लिए नर्क बन जाए.. ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान की राजधानी जयपुर में.. यहां एक पिता को अपनी ही 10 और 11 साल की बेटियों से लंबे समय तक रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स पिछले कई साल से अपनी बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था.
इस मामले का खुलासा शायद कभी न हो पाता, क्यों घर के अंदर ही बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा था और मां ने मुंह पर टेप लगा रखी थी.. डॉक्टर-NGO और पुलिस ने मिलकर आरोपी पिता के कारनामे का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने न सिर्फ स्टिंग ऑपरेशन किया, बल्कि खुद अपनी तरफ से ही केस भी दर्ज किया.