Iran-Israel War: Pakistan है दगाबाज रे! अपने फायदे के लिए कुछ भी करेगा, दोस्त को भी धोखा देगा
एबीपी लाइव डेस्क | 23 Jun 2025 08:04 PM (IST)
ईरानी अधिकारी मोहसिन रेज़ाई ने कहा था कि इस्लामाबाद ने ईरान को वादा किया है कि अगर इज़राइल ईरान पर हमला करेगा तो पाकिस्तान इज़राइल पर न्यूक्लियर स्ट्राइक कर देगा। इस खबर के वायरल होते ही... पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख़्वाजा आसिफ ने कहा था कि इस्लामाबाद ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है। उस वक्त हर कोई कह रहा था कि पाकिस्तान ने दोस्त ईरान को धोखा दे दिया... पर असली धोखा तो अब हुआ है... नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और आज बात करेंगे पाकिस्तान के ईरान को धोखा देने और पीठ में छुरा घोंपने की। और ये बात अब बिलकुल सच है कि पाकिस्तान ने ईरान को धोखा दे दिया है और पीठ में छुरा घोंपा है। ये सब पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मिलकर किया है।