Iran-Israel War: इजरायल पर ईरानी मिसाइलों का 'पंच कैसे भेदा 5-5 चक्रव्यूह! | ABP LIVE
एबीपी लाइव | 26 Jun 2025 03:23 PM (IST)
Iran-Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध में कई भ्रम टूट गए...सबसे पहला भ्रम तो यही कि इजरायल का आयरन डोम अभेद्य कवच नहीं है...उसे तोड़ा जा सकता है...ईरान ने ये साबित कर दिया है...लेकिन आपको ये जानकर हैरत होगी कि आयरन डोम तो सिर्फ एक कवच था ईरान की मिसाइलों को इजरायल तक पहुंचने ना देने के लिए ऐसे 5-5 कवच थे जो रास्ता रोकते थे