India Vs Trump Tariff War: ट्रंप की फिर सनकी बुद्धि, 50% टैरिफ...अब क्या करेंगे PM Modi?
एबीपी लाइव | 07 Aug 2025 05:43 PM (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बुद्धि अब सनक गई है. और इसी सनक में उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. बाकायदा एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन भी कर दिए हैं. इसके बाद तय है कि भारत से ट्रंप के रिश्ते खराब होंगे ही होंगे, लेकिन सवाल है कि अब भारत क्या करेगा और ट्रंप की इस सनक का जवाब कैसे दिया जाएगा.