US टैरिफ को भारत ने किया GST से tackle; यहां समझिए पूरा गणित | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 22 Sep 2025 04:49 PM (IST)
आज से जीएसटी की नई. सस्ती दरें लागू हो गई हैं। और इन कट्स से भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की उम्मीद जा रही है। ये बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब देश में बाहरी टैरिफ दबाव से जूझ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद। टैरिफ का असर निर्यात पर पड़ रहा है। ऐसे में अर्थव्यवस्था जीवित रहने के तरीके में रहे और विकास कम ना हो. इस लिए जीएसटी दर में कटौती की गई है। लेकिन ये काम कैसे करेगा?