India Attack Pakistan: Pakistan के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने वाला हार्पी ड्रोन कितना खतरनाक है?
आयुष कुमार | 09 May 2025 07:44 AM (IST)
India Attack Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई, 2025) को भारतीय शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसको मुंह की खानी पड़ी है. पाकिस्तान ने जालंधर, जम्मू, भठिंडा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर और कपूरथला समेत 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर अटैक की कोशिश की, लेकिन भारत की ताकत के सामने उसकी मिसाइलें टिक नहीं सकीं और बुरी तरह बर्बाद हो गईं. इस बीच ड्रोन हमलों में पाकिस्तान के कई शहरों में उसके एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम HQ-9 की यूनिट्स को भारी नुकसान हुआ है. भारत ने इसके लिए हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है.