GST Reforms: दिवाली से पहले सबसे बड़ा GST बदलाव! दूध से लेकर AC तक कौन-कौन सी चीजें सस्ती? | ABP LIVE
एबीपी लाइव | 04 Sep 2025 05:05 PM (IST)
केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान 3 सितम्बर को काउंसिल की 56वीं बैठक में किया. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. इससे आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक की कई मुश्किलें कम होने वाली है.