Fastag Pass Details Explained: 3000 में बनेगा Fastag Pass, सालभर और 200 नाके फ्री, जानें कैसे
सृष्टि गोयल | 18 Jun 2025 04:53 PM (IST)
देश के सभी लोगों की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एक ही शिकायत थी की साहब आपने सड़के तो बहुत अच्छी बना दी, लेकिन टोल टैक्स बहुत वसूलते हैं... तो अब सरकार ने आपकी सुन ली है और भारी भरकम टोल टैक्स से आपको मिलने वाला है छुटकारा। जी हैं, वीडियो पूरी देख लेना आपके बहुत काम की है..केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर बुधवार को एक बड़े बदलाव की घोषणा की. इससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा जो कि आपकी यात्राओं को फ्री कर देगा, लेकिन यह निश्चित समय के लिए होगा.