Operation Sindoor के बाद Pakistan के Lahore में आतंकी ठिकानों पर हमला, पाक मीडिया का खुलासा
आयुष कुमार | 09 May 2025 09:04 AM (IST)
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप! LOC पर भारी गोलीबारी, लाहौर और कराची में जोरदार धमाके और एयरपोर्ट बंद होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पाक मीडिया का दावा है कि ये ड्रोन अटैक हो सकता है. भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे के भीतर, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा LOC पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी. इस हमले में एक भारतीय जवान सहित कुल 15 लोगों की जान चली गई — जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. क्या भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला करके पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है? क्या ये धमाके ऑपरेशन सिंदूर का सीधा असर हैं? जानिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पूरी कहानी — सबूतों, चश्मदीदों और इनसाइड सोर्सेस के साथ.