Diljit Dosanjh, Hania Amir और विवाद... नाता पुराना.. लेकिन खेल बड़ा! | ABPLIVE
एबीपी लाइव डेस्क | 24 Jun 2025 10:14 PM (IST)
दिलजीत दोसांझ की मूवी सरदार जी 3 को बैकलेश मिल रहा है।लोग सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ से नाखुश हैं क्योंकि उन्होंने हानिया आमिर के साथ मूवी शूट की जो अब रिलीज़ के कगार पर है। हानिया आमिर... वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ ज़हर उगला था। लेकिन ये मूवी भारत में रिलीज़ नहीं होगी।
इससे पहले कंट्रोवर्सी में रहा दिल्यूमिनाटी टूर।चाहे ये टूर इंडिया में सुपर सक्सेसफुल था लेकिन टिकट प्राइसेज़ ज़्यादा होने और टिकट सेल्स में इर्रेगुलैरिटीज़ के आरोपों के कारण ये मामला इतना बढ़ गया कि ईडी (Enforcement Directorate) भी इन्वॉल्व हो गई। तेलंगाना में अपने दिल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट से कुछ घंटे पहले ही दिलजीत को स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से एक लीगल नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि वो स्टेज पर एल्कोहल-थीम वाले गाने परफॉर्म नहीं कर सकते।