Delhi Horror: 'चरित्रहीन है मां', बेटे ने बुरी तरह पीटा किया R@pe, दिल्ली का केस सन्न कर देगा
एबीपी लाइव | 19 Aug 2025 04:22 PM (IST)
दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक बेटे ने रिश्ते की हर मर्यादा तार-तार करते हुए अपनी ही बूढ़ी मां के साथ दो बार बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है..