Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव जीतने के लिए Nitish Kumar लगा रहे Kejriwal वाला टोटका, होगी जीत?
एबीपी लाइव | 17 Jul 2025 05:27 PM (IST)
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं... और भले ही चुनाव के तारिखो की घोषणा ना हुई हो...लेकिन चुनाव की तैयारी जोरो-शोरो पर हैं... खास बात ये है कि जिन नीतियों की एनडीए आलोचना करती थी...आज बिहार में चुनाव जीतने के लिए उन्हीं नीतियों का इस्तेमाल एनडीए के सहयोगी दल कर रहे हैं... सवाल है कि क्या केजरीवाल के नक्शे कदम पर चल कर बिहार चुनाव में नीतीश कुमार जीत पाएंगे चुनाव बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh